पुलिस ने नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी खोज निकाली
नक्सल आपरेशन के परिप्रेक्ष्य में राजहरा थाना अंतर्गत आपरेशन टीम ई-30 गश्त पर रवाना हुई थी उन्हें सूचना मिली की हितकसा पहाड़ी मेन रोड से माटकसा जाने के रास्ते में प्लास्टिक के बोरी में बंधा कन्टेनर मिला
दल्लीराजहरा। जिला बालोद में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दीपांशु काबरा, पुलिस अधीक्षक दीपक झा के मार्ग दर्शन व अति. पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा के निर्देशन में लगातार चल रहे नक्सल आपरेशन के परिप्रेक्ष्य में राजहरा थाना अंतर्गत आपरेशन टीम ई-30 गश्त पर रवाना हुई थी कि प्रभारी द्वारा दूरभाष पर सूचना दी कि सर्चिंग करते समय हितकसा पहाड़ी मेन रोड से माटकसा जाने के पगडंडी रास्ते में ताजी खुदी हुई मिट्टी पत्ते से ढका हुआ दिखने पर पत्ते को सावधानी पूर्वक हटाकर देखा गया तो प्लास्टिक के सफेद बोरी में बंधा कन्टेनर जैसे दिखा व विस्फोटक पदार्थ होने का संदेह जाहिर किया।
सूचना मिलने पर त्वरित रूप से पुलिस अधीक्षक दीपक झधा व अति. पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा न मौके पर पहबुंचे व जिला बालोद के बीडीएस टीम के सदस्य एवं एसएसबी 33वीं वाहिनी मरकाटोला कैम्प की सहायक कमांडेंट रतिश पांडेय के साथ उपस्थित बीडीएस टीम पहुंची जो डॉग स्कॉट व डिटेक्टर से चेक कर विस्फोटक पदार्थ होने की पुष्टी किये।
विस्फोटक पदार्थ आईईडी को निकाले जाने अथवा छेड़छाड़ किये जाने पर विस्फोट होकर जन हानि होने की पूर्ण संभावना पर उपस्थित बीडीएस टीमों के द्वारा एक्फलोजिव व फ्यूज वायर लगाकर मौके पर विस्फोट कर डिस्पोज किया। जिला बालोद में लगातार चल रहे सर्चिंग गश्त आपरेशन पर जाने वाली पुलिस पार्टी पर हमला कर नुकसान पहुंचाने की नियत से अज्ञात माओवादियों द्वारा उक्त विस्फोटक पदार्थ आईईडी लगाकर रखा गया था जिसे डिटेक्ट कर माओवादियों के मंसूबे को विफल किया गया।
अज्ञात माओवादियों के विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधि. की धारा 5 का अपराध पंजीबद्ध कर पता तलाश की जा रही है।


