नवरात्र में निकली महिला सशक्तिकरण रैली का पुलिस विभाग ने किया स्वागत
विंध्याचल धाम से चलकर रैली में राज्य महिला आयोग अध्यक्ष व पुलिस कमिश्नर हुई शामिल

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में नवरात्र सप्ताह के पावन अवसर पर पूरब-पश्चिम मार्ग पर विंध्याचल धाम, मिर्जापुर से प्रारंभ हुई महिला सशक्तिकरण रैली कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में प्रवेश के दौरान, रैली का जेवर टोल पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह सहित पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विशाल पांडेय, अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार, एसीपी महिला सुरक्षा वर्णिका सिंह, थाना प्रभारी जेवर मनोज कुमार, महिला थाना प्रभारी सरिता सिंह व उपस्थित पुलिस बल ने पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया।

इसी क्रम में बुधवार को पुलिस लाइन सूरजपुर से होते हुए तीनों जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों सरीन फार्म, दुर्गा टाकीज, एल जी गोल चक्कर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, तिलपता ,जेपी स्टेडियम गौर सिटी, किसान चैक, सेक्टर 70 तिराहा, थाना फेस 3 के सामने से, बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर 37 होते हुए नोएडा जोन के अन्य स्थानों का भ्रमण करते हुये करीब 62 चिन्हित स्थानों से होते हुए वापस पुलिस लाइन पर समापन हुआ।

कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा विमला बाथम शामिल हुई, इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने महिला सशक्तिकरण समापन समारोह के संबोधन के दौरान समाज में भिन्न भिन्न प्रकार से अपना योगदान प्रदान कर रही महिला कर्मियों जैसे, डॉक्टर,आशा वर्कर, सफाई कर्मी आदि को प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, तीनों जोन के डीसीपी, प्रभारी डीसीपी मुख्यालय, डीसीपी ट्रैफिक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण शामिल हुए।


