Top
Begin typing your search above and press return to search.

विदेशी छात्रों की सुरक्षा व सहयोग के लिए पुलिस विभाग हमेशा तत्पर : सुनीति

शारदा विश्वविद्यालय में नव प्रवेशित विदेशी विद्यार्थियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया

विदेशी छात्रों की सुरक्षा व सहयोग के लिए पुलिस विभाग हमेशा तत्पर : सुनीति
X

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय में नव प्रवेशित विदेशी विद्यार्थियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विदेशी छात्रों को भारतीय नियम तथा कानूनों से अवगत कराना था। शारदा विश्वविद्यालय की ओर से चांसलर, प्रो. चांसलर, कुलपति, रजिस्ट्रार, तथा इंटरनेशनल डिवीजन के निदेशक अशोक दरयानी ने छात्रों को संबोधित किया। छात्रों को बताया गया की आप सभी को भारतीयों के साथ मिलकर रहना चाहिए। पूर्णतया अपने आप को परिवर्तित करना संभव नहीं होता लेकिन सभी को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनीति ने सभी छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि आपको यहां किसी तरह की कोई परेशानी नहीं सहन करनी पड़ेगी। मैं और मेरा पूरा विभाग सदैव आपलोगों के सहयोग के लिए उपलब्ध रहेगी। उन्होंने सभी छात्रों का अपना आधिकारिक तथा व्यक्तिगत दोनों मोबाइल नंबर सबको दिया तथा कहा आप मुझसे कभी भी जरुरत पड़ने पर संपर्क कर सकते हैं। विदेशी छात्रों को रजिस्ट्रेशन में बहुत ही परेशानियों का सामना पड़ता है। अपना पंजीकरण कराने में महीनों लग जाते हैं, खासकर कई विदेशी अपना इलाज कराने शारदा अस्पताल आते हैं उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस पर सुनीति ने कहा की हमलोग जल्द ही कोशिश कर रहे हैं की ये परेशानी ना हो। जल्दी ही कुछ वैकल्पिक व्यस्था बनाने का प्रयास करेंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it