बीस दिन बाद भी भैंस लूट की घटना का खुलासा नहीं कर पाई पुलिस
बुलंदशहर ककोड़ कोतवाली क्षेत्र में बीते माह बंधक बनाकर तमंचे के बल पर भैंस लूट की दो घटनाओं को पुलिस खोल नहीं पाइ है

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर ककोड़ कोतवाली क्षेत्र में बीते माह बंधक बनाकर तमंचे के बल पर भैंस लूट की दो घटनाओं को पुलिस खोल नहीं पाइ है। पहली घटना में 26 नवंबर की रात झाझर निवासी किसान ऋषिपाल सिंह पुत्र गनेशी सिंह को बंधक बनाकर बदमाश चार भैंसों को लूटकर ले गए।
बदमाशों ने दो दिन बाद ही कस्बे के मौहल्ला गढ़ी ठाकुरान निवासी गुलजार का पुत्र जाहुलहक जो मौहल्ला तेलियान स्थित अपने अहाते में पशुओं की सुरक्षा के लिए सो रहा था। देर रात अज्ञात चार बदमाशों ने पीड़ित को चारपाई से बांधकर तमंचे के बल पर भैंस लूट की घटना को अंजाम दिया।
घटना को लेकर एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी व सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। झाझर में हुई भैंसों की लूट को चोरी में दर्ज करने तथा दो दिन बाद ही कस्बे में भैस लूट होने पर एसएसपी श्लोक कुमार ने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया।
आठ दिन बाद भी पुलिस लूट की घटनाओं का खुलासा तो दूर अभी तक बदमाशों को तलाश भी नहीं कर पाई है। घटनाओं का खुलासा न होने से पशुपालकों में भर व्याप्त है। कोतवाली पुलिस शीघ्र ही घटनाओं के खुलासे की बात कह रही है।


