कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
राजस्थान के अलवर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन की पालना के तहत आज पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया

अलवर। राजस्थान के अलवर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन की पालना के तहत आज पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया और गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए आमजन को संदेश दिया गया।
यह फ्लेग मार्च अलवर शहर के भगत सिंह सर्किल से शुरू हुआ जो रोड नंबर 2 , काशीराम का चैराहा, घंटाघर होप सर्कस, बजाजा बाजार, त्रिपोलिया, अशोका टॉकीज से होता हुआ पुलिस कंट्रोल रूम पर समापन हुआ। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
सुश्री गौतम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि कोरोना का फैलाव लगातार बढ़ता जा रहा है राज्य सरकार द्वारा मनाए जा रहे जन अनुशासन पखवाड़े में भी लोग मान नहीं रहे हैं और भारी भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में दुकानदार और व्यापारियों को फ्लैग मार्च के जरिए संदेश दिया गया है कि वेमतलब बाजार में ना निकले।
अति आवश्यक दुकानों को छोड़कर सभी बाजार प्रातःछह बजे से 11 बजे तक ही खुलेंगे उसके बाद बाजार पूर्ण दे बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। नो मास्क नो मोमेंट के स्लोगन के साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना कराई जाएगी।


