पुलिस ने मोबाइल लुटेरों का पीछा कर पकड़ा, कमिश्नर ने बढ़ाया हौंसला
कासना कोतवाली क्षेत्र में एशियन पेंट कंपनी के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने मंगलवार रात एक युवक से मोबाइल फोन लूट लिया

ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र में एशियन पेंट कंपनी के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने मंगलवार रात एक युवक से मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई और बैरियर लगाकर जगह-जगह पर चौकिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को मोबाइल के साथ धर दबोचा। इस त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का इनाम देकर पुरस्कृत किया। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एक निजी कंपनी में नौकरी करने वाला युवक अजय सैनी मूल निवासी जनपद आजमगढ़ मंगलवार रात छुट्टी होने के बाद कासना मार्केट की तरफ जा रहा था।
कासना कोतवाली क्षेत्र में स्थित एशियन पेंट कंपनी के समीप पहुंचा तो बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल लूट लिया। पीड़ित की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी शुरू कर दी गयी।
एडीसीपी ने बताया कि जगह-जगह बैरियर लगाकर चौकिंग की जाने लगी। इसी दौरान बैरियर पर पुलिस को देखकर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर साइट-5 के गेट नंबर-5 के पास से दो बदमाशों को लूट के मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ धर दबोचा।
अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शस्त्र भी बरामद हुआ है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने 10 हजार रुपए का इनाम दिया है। पुलिस कर्मियों का उत्साह बढ़ाने का काम किया है।


