दोपहिया चोरों का गैंग,चढ़ा पुलिस के हत्थे
कोतवाली फेज तीन पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में 100 से अधिक दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है

नोएडा। कोतवाली फेज तीन पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में 100 से अधिक दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पकड़े गए वाहन चोर एक से डेढ़ मिनट में रेकी कर दोपहिया वाहन चोरी कर फरार हो जाते थे।
पुलिस ने सोमवार सुबह सेक्टर 65 गलोबल अस्पताल के पास से चोरी की तीन बाइक पर सवार गिरोह के पांच शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 11 बाइक, एक स्कूटी और एक तमंचा बरामद किया है।
सीओ सेकेंड राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए शातिर वाहन चोरी की पहचान जुनैद, राहुल, अर्जुन, शहजाद और राहुल के रूप में हुई है। इनमें चार वाहन चोर कोतवाली फेज थ्री के बहलोलपुर गांव में रहते हैं। जबकि शहजाद गाजियाबाद के मुरादनगर का रहने वाला है। पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सीओ ने बताया कि आरोपितों ने बताया कि वह सब नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के शाहदरा इलाके से दो पहिया वाहन चोरी करते थे। बाइकों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमते थे।
इसके बाद बाइकों को कबाड़ी या लेबर क्लास लोगों को कम दामों में बेच देते थे।
पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि वह अब तक दिल्ली एनसीआर में 100 से अधिक दोपहिया वाहन चोरी वारदातों का अंजाम दे चुके हैं। सीओ ने बताया कि आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने चोटपुर कालोनी स्थित एक निर्माणाधीन मकान में छुपाकर खड़ी की 8 बाइक और एक स्कूटी बरामद की है।
मास्टर चाबी या लॉक तोडक़र चोरी करते थे बाइक
सीओ सेकेंड राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ करने पर वाहन चोरों ने बताया कि बाइक चोरी करने के लिए मास्टर चाबी का उपयोग करते थे। जब बाइक का लॉक मास्टर चाबी से नहीं खुलता था तो बाइक का हेंडिल घुमाकर लॉक तोड़ देते थे। इसके बाद आसानी से बाइक लेकर मौके से फरार हो जाते थे।


