पुलिस ने पकड़ा इनामी बदमाश
खोड़ा बीती रात कोतवाली खोड़ा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने जांच के दौरान एक शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया

गाजियाबाद। खोड़ा बीती रात कोतवाली खोड़ा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने जांच के दौरान एक शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में 16 से भी अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पकड़ा गया आरोपी हरिराम छाबड़ा उर्फ हरिया बावरिया मूल रूप से अलीगढ़ जनपद का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के थानों में एक दर्जन से भी ज्यादा लूट-पाट, हत्या, डकैती और नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी पर इचौली जनपद मेरठ से ढ़ाई हज़ार रुपए का नकद इनाम घोषित है।
गिरफ्तार आरोपी लगातार अपनी वेश-भूषा और स्थान बदलता रहता था जिससे वह आसानी से अपने शिकार को फंसा लेता था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 3 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने हिस्ट्री शीटर इनामी बदमाश हरिराम छाबड़ा उर्फ हरिया बावरिया के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
मादक पदार्थ तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
मामला थाना विजय नगर क्षेत्र का है जहां थाना विजय नगर प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में मादक पदार्थ व शराब तस्करकरने वालो के बीच हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दे कि मादक पदार्थों व अवैध शराब कीे तस्करी करने वालों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आज फिर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज सेशम सिंह, कॉन्सटेबल इरशाद, एम. ए रजा ने मिलकर चांदमारी झुग्गी झोपड़ी से हसीना व मनीष दो अभियुक्तों को जांच के दौरान पकड़ा। जिनके पास से दो किलो तीन सौ ग्राम गांजा व पचास फ्लूइड ट्यूब बरामद की।
पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि हम इन गांजा को छोटी-छोटी पुड़िया बना कर आस पास के जगह पर बेचते थे जिससे हमारी जीविका चलती हैं। गौरतलब करने वाली बात यह है कि थाना विजय नगर प्रभारी के विगत महीनो से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो की धरपकड़ से हड़कंप मचा हुआ है। वही जनता का कहना है कि जब से थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार आये है जब से चोरी, लूट, नशा करने आदि की घटनाओं में भी कमी आयी है।


