पुलिस ने 132 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी
फलावदा पुलिस ने चेकिंग के दौरान मारूति कार से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की

मेरठ। फलावदा पुलिस ने चेकिंग के दौरान मारूति कार से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस के रोकने पर कार सवार युवक मौके पर ही गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए और पुलिस द्वारा कार को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश में दबिश दी है। पुलिस को कार से अरूणाचल प्रदेश मार्का की अंग्रेजी शराब के 132 पव्वे बरामद हुए है, जो क्षेत्र में अवैध रूप से सप्लाई करने के लिए ले जाए जा रहे थे।
क्षेत्र के अमरोली उर्फ बड़ा गांव के रास्ते पर पुलिस वाहनों की रात्रि में चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान भूला श्मशान घाट के समीप एक सफेद रंग की मारुति जैन कार संख्या यूपी-15 एफ-8433 को सिपाहियों ने लाइट दिखाकर रूकने का इशारा किया। जैसे ही कार सवार लोगों ने कार की लाइट में पुलिस को देखा तो वह मौके पर ही कार को छोड़कर जंगल के रास्ते से फरार हो गए। मारूति में तीन युवक सवार बताए जा रहे है। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें अरुणाचल राज्य शराब बरामद हुई। पुलिस शराब समेत गाड़ी को थाने लेकर पहुंची और आबकारी अधिनियम के तहत आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एसओ करतार सिंह का कहना है कि कार में सवार युवक कस्बे के व्यापारी अर्जुन सैनी पुत्र चंद्रसेन सैनी व विनोद और छोटू पुत्र सुरेश सैनी की पहचान कार के आधार पर की गई है। उनकी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही अवैध शराब के तस्कर सलाखों के पीछे होंगे।


