पुलिस आज करा सकती है श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट
श्रद्धा हत्याकांड का सबसे अहम सबूत यानी की श्रद्धा की डेड बॉडी का सिर अब तक बरामद नहीं हो सका है

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड का सबसे अहम सबूत यानी की श्रद्धा की डेड बॉडी का सिर अब तक बरामद नहीं हो सका है। पुलिस उसे ढूंढने की कोशिश में लगी हुई है। इस बीच अब आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट की तैयारी शुरू हो गई है।
सोमवार को दिल्ली के एक अस्पताल में उसका नार्को टेस्ट किया जा सकता है। इस दौरान एफएसएल टीम भी मौजूद रहेगी श्रद्धा हत्याकांड की कई कड़ियां अभी तक उलझी हुई हैं। जैसे उसके शव का सिर अभी तक नहीं मिला है।
इसके अलावा आरोपी आफताब पुलिस को कई सवालों के जवाब गोलमोल दे रहा है। आफताब से राज उगलवाने के लिए पुलिस ने अब उसके नार्को टेस्ट की पूरी तैयारी कर ली है। आफताब से टेस्ट के दौरान 51 सवाल पूछे जा सकते हैं ।
दिल्ली के अम्बेडकर अस्पताल में 21 नवम्बर को उसका नार्को टेस्ट होने की उम्मीद है ।
एफएसएल की टीम कर सकती है वीडियोग्राफी
दिल्ली पुलिस ने आफताब के नार्को टेस्ट की वीडियोग्राफी के लिएफॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को रिक्वेस्ट भेजी है। दरअसल, नार्को टेस्ट के दौरान एफएसएल की टीम मौजूद रहती है।
टेस्ट की वीडियोग्राफी भी एफएसएल की टीम कर सकती है। बता दें कि श्रद्धा मर्डर केस में रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को आफताब ने बताया है कि उसने श्रद्धा का सिर दिल्ली के एक तालाब में फेंका है। इसके बाद दिल्ली पुलिस रविवार शाम छतरपुर जिले के मैदान गढ़ी पहुंची और यहां मौजूद एक तालाब खाली करा रही है। गोताखोरों को भी बुलाया गया है ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस रविवार को कुछ देर पहले आफताब को यहां लेकर आई थी। उसने कबूल किया है कि श्रद्धा के सिर को इसी तालाब में फेंका था । मर्डर वेपन भी गायब है।
इधर, पुलिस ने छतरपुर जिले के महरौली जंगल से अब तक 17 हड्डियां बरामद की हैं, उन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। इससे पहले शनिवार को दिल्ली पुलिस के हाथ 18 अक्टूबर का सीसीटीवी फुटेज लगा है।
इसमें सुबह चार बजे आफताब बैग ले जाते हुए देखा गया। पुलिस को शक है कि वह श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फेंकने गया था।


