झांसी रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने लोगों को साबरमती एक्सप्रेस से उतारा
गुजरात से लखनऊ जा रहे 50 से अधिक लोगों को झांसी रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने जबरन साबरमती एक्सप्रेस से उतार दिया । उतारे गये सभी यात्री दलित बताये जा रहें हैं
झांसी। गुजरात से लखनऊ जा रहे 50 से अधिक लोगों को झांसी रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने जबरन साबरमती एक्सप्रेस से उतार दिया । उतारे गये सभी यात्री दलित बताये जा रहें हैं।
रेल से उतारे गये 50 से अधिक लोग भगवान बुद्ध की आकृति बना 125 किलो का साबुन लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा को देने जा रहे थे। उनका आरोप है कि कुशीनगर में योगी ने अपने अधिकारियों से दलितों को साबुन और सैम्पू बंटवाकर यह दर्शाने का प्रयास किया था कि वे नहाते नहीं हैं। वे 125 किलों का साबुन देकर बताना चाहते है कि दलित नहाते है भी हैं और साफ-सुथरे भी रहते हैं।
सभी लोग अहमदाबाद से साबरमती एक्सप्रेस से कल शाम झांसी पहुंचे थे कि अचानक पुलिस बल ने उन्हे घेर लिया। स्लीपर कोचों से लगभग 50 लोगों से अधिक को प्लेटफार्म पर उतार लिया गया।
प्लेटफार्म पर उतारे गये लोगों ने परेशान होकर वहीं बैठकर धरना शुरु कर दिया। धरना दे रहे लोगों ने बताया वे सभी दलित समाज से हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अधिकारियों ने कुशीनगर में पहुंचकर दलित समाज के लोगों को साबुन और सैम्पू वितरण कराया था ।
योगी यह दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं कि दलित नहाते नहीं हैं और वे गंदे रहते है। उनके इस रवैये से दलित समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
इस साबुन को देकर श्री योगी से कहना चाहते है कि वह अपने मन को साफ करें। वही दूसरी ओर पुलिस ने ऐसी किसी घटना से इंकार किया है। गुजरात से आये लोगों के बारे जानकारी होने से इंकार कर दिया ।


