चिटफंड व आईटी एवं ट्रैफिक के संबंध में पुलिस ने किया जागरूक
जनमित्र योजना के तहत थाना दाढी से सउनि राजेन्द्र कश्यप, प्र. आर. भानु प्रताप पटेल एवं अन्य थाना स्टाफ के द्वारा ग्राम बिरसिंघी के ग्रामवासियो को एकत्रित कर ग्राम रक्षा समिति जन मित्र का गठन किया

बेमेतरा। जनमित्र योजना के तहत थाना दाढी से सउनि राजेन्द्र कश्यप, प्र. आर. भानु प्रताप पटेल एवं अन्य थाना स्टाफ के द्वारा ग्राम बिरसिंघी के ग्रामवासियो को एकत्रित कर ग्राम रक्षा समिति जन मित्र का गठन किया गया।
ग्रामवासियों को साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी तथा यातायात के नियमो, यातायात सड़क संकेत, सड़क दुर्घटना के कारण एवं बचाव तथा बच्चों को दोपहिया वाहन में तीन सवारी न चलाने, वाहन गति सीमा में ही चलाने तथा वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने की आवश्यकता को बताया गया तथा ग्रामवासियों को बताया गया कि यदि कोई कंपनी कम समय में बहुत ज्यादा रिटर्न दे रही है।
उसमें कभी पैसे इन्वेस्टमेंट न करें, जिसमें किसी भी अन्जान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर एटीएम कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट सीवीवी नंबर पिन नंबर ओटीपी पासवर्ड की जानकारी न दें। अपना आधार कार्ड सम्भाल कर रखे एवं आधार नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न बतावे।
चिटफंड कंपनी स्थानीय प्रतिष्ठति लोगों को सदस्य बनाती है, और उसके द्वारा गांव वालों रिस्तेदारों को लालच देती है, यदि कोई व्यक्ति फोन करके आपको किसी लाटरी के नाम पर व्यक्तिगत जानकारी मांगता है, तो ऐसे फोन काल का जवाब न दें कि जानकारी दिया गया तथा बेनर, पोस्टर, पाम्पलेट के माध्यम से आमजन को जगरूक किया गया। जागरूकता अभियान में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


