पुलिस पर हमला, मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश में देवरिया के तरकुलवा क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों की धरपकड़ के लिए गांव में पहुंचे पुलिस दल पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के तरकुलवा क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों की धरपकड़ के लिए गांव में पहुंचे पुलिस दल पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा ने आज यहां बताया कि बालपुर गांव में पूर्व ग्राम प्रधान राम आशीष के ईंट भट्ठे पर अवैध शराब बनाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने कल रात वहां छापा मारा।
इस दौरान पुलिस ने भट्ठा मालिक राम आषीश को गिरफ्तार कर मौके से एक हजार लीटर अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण तथा अन्य सामान बरामद किया ।
उन्होंने बताया कि पुलिस भट्ठा मालिक से पूछताछ कर रही थी तभी उसके समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया।
इस हमले में पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। इस मामले में गांव के रामेश्वर समेत ग्यारह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
इस बीच, पूर्व प्रधान की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने आज पुलिस अधीक्षक आवास का घेरकर उन्हें छोड़ने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने गांव में फायरिंग की और बेगुनाह लोगों को फंसा रही है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही के आवास पर उनसे मिलकर मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक श्री मल्होत्रा का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर फायरिंग किए जाने की शिकायत की जांच कराई जायेगी।


