पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर गिरोह
शहर में दोपहिया वाहनों की चोरी की ताबड़तोड़ वारदात कर शहरवासियों की नाक में दम करने वाला गिरोह सेक्टर-56 क्राइम ब्रांच पुलिस के हत्थे चढ़ा है
फरीदाबाद। शहर में दोपहिया वाहनों की चोरी की ताबड़तोड़ वारदात कर शहरवासियों की नाक में दम करने वाला गिरोह सेक्टर-56 क्राइम ब्रांच पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों गांव धौज निवासी आशिफ और मौसम व गांव हथियाका बरसाना उत्तर प्रदेश निवासी निसार उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर उनसे 20 मोटरसाइकिल व दो स्कूटी बरामद की हैं। डीसीपी एनआइटी आस्था मोदी ने बताया कि सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। उनसे चोरी की अन्य वारदातें सुलझ सकती हैं, साथ ही उनके कुछ और साथी भी पुलिस के हाथ आ सकते हैं।
सेक्टर-56 क्राइम ब्रांच प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पहले आसिफ और मौसम को गांव धौज के पास से गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ में पता चला कि निसार भी उनके साथ वाहन चोरी में शामिल है।
निसार पर उत्तर प्रदेश व राजस्थान में लूट व शस्त्र अधिनियम के मामले दर्ज हैं। इस समय वह लूट के एक मामले में राजस्थान की जेल में बंद था। सेक्टर-56 क्राइम ब्रांच पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। आनंद सिंह ने बताया कि तीनों आदतन चोर हैं, पहले भी जेल जा चुके हैं, मगर बाहर आते ही यह फिर से चोरियां करने लगते हैं। ये बस में बैठकर पहले बल्लभगढ़ बस अड्डा पहुंचते थे।
इसके बाद शहर में घूमकर असुरक्षित खड़े वाहनों की तलाश करते थे। वह किसी वाहन पर पहले 10-15 मिनट उस पर नजर रखते थे।
इसके बाद मास्टर की से लॉक खोलकर उन्हें चोरी कर ले जाते थे। मोटरसाइकिलों को वह मेवात या उत्तर प्रदेश में 5 से 8 हजार रुपए में बेचते थे। अधिकतर वाहन उन्होंने बल्लभगढ़ और सेक्टर-55 क्षेत्र से चोरी किए थे।


