चोरी के ऑटो के साथ दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दनकौर कोतवाली पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान चोरी के एक ऑटो के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है

दनकौर। दनकौर कोतवाली पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान चोरी के एक ऑटो के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों के पास से एक तमंचा और एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि चोरी के ऑटो में बैठकर दो युवक क्षेत्र में किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं। सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और ऑटो की तलाश में जुट गई। जगह जगह वाहन जांच अभियान चलाए गए।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के चीती बॉर्डर के पास से दो आरोपितों अरुण निवासी रिवाड़ा थाना जहांगीराबाद और अर्जुन निवासी बोइच थाना शिकारपुर को एक अवैध चाकू और तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
आरोपितों के कब्जे से प्राप्त चोरी के ऑटो को भी कब्जे के ले लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।


