पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में आईटीबीपी के तीन जवानों को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) 29वीं बटालियन के तीन जवानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) 29वीं बटालियन के तीन जवानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनके खिलाफ सिटी कोतवाली में मंगलवार की शाम शिकायत दर्ज कराई गई थी।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि नगर के एनसीसी मैदान के पास मंगलवार शाम आईटीबीपी के जवान मनीश कुमार (उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर), नगेंद्र भगौर( आगरा) व प्रभु दयाल (राजस्थान) निवासी ने स्कूल स्तर की राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ अश्लील हरकतें कीं। इससे परेशान छात्राओं ने परिजनों को मोबाइल पर कॉल कर घटना की जानकारी दी।
परिजनों ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज करवाई। मामले की जांच के बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी जवानों को पॉक्सो अधिनियम तथा दण्ड विधान की धारा 354 के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


