लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा
सूरजपुर क्षेत्र के जैतपुर गोलचक्कर पर देर रात पुलिस जांच के दौरान लूट की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशों को चोरी की कार के साथ गिरतार किया हैं

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर क्षेत्र के जैतपुर गोलचक्कर पर देर रात पुलिस जांच के दौरान लूट की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशों को चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया हैं।
सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने जैतपुर गोलचक्कर पर पुलिस गश्त के दौरान एक कार में सवार तीन लोगों को रोका। पुलिस ने कार में सवार बदमाशों की पहचान संतोष नगर कॉलोनी निवासी विष्णु, गुलशन कुमार और बुलंदशहर निवासी विक्रम के रूप में की हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से तलाशी के दौरान एक तमंचा दो चाकू भी बरामद किए हैं।
पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि पकड़ी गई कार चोरी की है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि सभी मिलकर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लूटपाट के इरादे से घूम रहे थे।
पुलिस ने सोमवार को जिला न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गिरीश कुमार कोटिया ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग लूट की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस जांच के दौरान तीनों को गिरतार किया गया हैं।


