पुलिस ने अब तक सबसे बड़े अवैध गांजा खैप के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
कब्जे से 701 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा व फर्जी नम्बर प्लेट लगा टाटा कैन्टर बरामद

जेवर। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार रात को वाहन चैकिंग के दौरान बीटा 2 पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान एक कैन्टर से 700किग्रा अवैध गंजा बरामद कर तीन तस्करों को हिरासत में लेकर जेल भेजा है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक शरद कुमार यादव ने बताया कि पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा अवैध मादक पदार्थाे की बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा दिनांक शुक्रवार को दो अभियुक्त गिरफ्तार किये गये। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हरियाणा की तरफ से झुप्पा बोर्डर पर देर रात कन्टेनर में अवैध गांजा आयेगा।
थाना बीटा2 पुलिस व स्वाट टीम मय एन्टी आटो थैफ्ट टीम व थाना जेवर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में झुप्पा बोर्डर पर वाहनों की जांच के दौरान हरियाणा की ओर से एक टाटा कैन्टर न्च्21 ब्छ 2108 आता दिखाई दिया। जिसमे जूट के पैकेट के बीच में टाट के कट्टे में लदे कुल 33 कट्टो में कुल 701 किलो 250 ग्राम अवैध गाजां बरामद हुआ है।
पुलिस ने कैन्टर में सवार तीन अभियुक्त अंजनी कुमार तिवारी निवासी वभेरू बांदा, नदीम निवासी जैटपुरा मुरादाबाद व नाजिम निवासी पीपल साना मुरादाबाद को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया गया कि वह उड़ीसा से गांजा लेकर दिल्ली, एन.सी.आर तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिक्री करते है। पुलिस द्वारा जांच करने पर कैन्टर पंर लगी नम्बर प्लेट भी फर्जी पाई गई।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्तगण द्वारा बडी तादात में उडिसा से अवैध गाजां को नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, एन.सी.आर तथा पूर्वांचल में बिक्री किया जाता है।


