किशोरी को लेकर फरार हुए युवक को पुलिस ने पकड़ा
सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार किया हैं
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया हैं। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया हैं। पुलिस ने बताया कि बरेली के रहने वाला बिनीत कुमार ने सूरजपुर मे रहने वाली नाबालिग लड़की से दोस्ती कर के उसे भगाकर ले गया।
पुलिस के मुताबिक सूरजपुर में रहने वाली लड़की अपने बरेली के सीबीगंज में रहने वाले रिश्तेदार के यहां घूमने गई हुई थी जहां उसकी मुलाकात पड़ोस में रहने वाले बिनीत सिंह से हो गई। बिनीत ने लड़की से प्यार के झांसे में फंसाकर उससे शादी करने के लिए मना लिया।
पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों के बाद लड़की के परिजन को दोनों की दोस्ती के बारे में पता चला तो लड़की को बरेली से उसके रिश्तेदारों ने उसके घर वापस भेज दिया। बिनीत लड़की के पीछे उसके घर तक आ गया और मौका लगते ही नाबालिग लड़की को भगा कर ले गया।
लड़की के परिजन ने पुलिस को लड़की के फरार होने की जानकारी दी पुलिस ने दो टीम बनाकर लड़की की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को लड़की और बिनीत को बरेली में सीबीगंज के घंटा चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीश सक्सेना ने बताया कि नाबालिग लडकी को भगाकर ले जाने का मामला आया था जिसमें पुलिस ने नाबालिग लडकी को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।


