बाइक लूटकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा
थाना ईकोटेक-3 पुलिस की कुलेसरा पुस्ता पर गुरुवार की रात फैक्टरी कर्मचारी से बाइक लूटकर भाग रहे दो बदमाशों की मुठभेड़ हो गई

ग्रेटर नोएडा। थाना ईकोटेक-3 पुलिस की कुलेसरा पुस्ता पर गुरुवार की रात फैक्टरी कर्मचारी से बाइक लूटकर भाग रहे दो बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके साथी को पुलिस ने घेराव करके गिरफ्तार किया।
पुलिस ने लुटेरों से बाइक और एक तमंचा बरामद किया है। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि गुरुवार की रात फैक्टरी में काम करने वाला चक्रपाणि मिश्रा कुलेसरा पुस्ता के रास्ते बाइक से घर लौट रहा था। इस बीच दो लुटेरों ने चक्रपाणि को रोक लिया और तमंचे के बल पर लेकर उसकी बाइक लूट ली।
बाइक लूटकर बदमाश भाग निकले तो पीड़ित ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी शुरू कर दी। इसी बीच 130 मीटर रोड पर डी पार्क चैकी के समीप पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से चंद्रशेखर उर्फ चंदू निवासी जालौन घायल हो गया।
पुलिस ने उसके एक साथी को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया। उसकी पहचान शुभम गौतम निवासी जालीन के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया है।


