कई वर्षो से फरार चल रहे इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा
बीटा-दो कोतवाली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में डकैती एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है

ग्रेटर नोएडा। बीटा-दो कोतवाली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में डकैती एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पिछले कई वर्षो से फरार चल रहा था।
वर्ष 2017 में हुई कार लूट की एक घटना में वांछित था। अभियुक्त पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि डकैती एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त दीपक शर्मा निवासी भगवत प्रसाद शर्मा निवासी सेक्टर-टू वैशाली गाजियाबाद को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।
पिछले छह साल से फरार चल रहे अभियुक्त पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है,जो अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर डकैती एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देता था,जिसके विरूद्ध दिल्ली एनसीआर, नोएडा व गाजियाबाद में डकैती, लूट एवं अवैध हथियार रखने के एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर 15 नवंबर 2017 को वृंदा सिटी सोसायटी के सामने कार लूट की घटना को अंजाम दिया था।
लूट की कार वर्ष 2018 में इंदिरापुरम गाजियाबाद पुलिस ने बरामद की थी। जांच में इनामी अभियुक्त दीपक शर्मा व अन्य बदमाशों का नाम प्रकाश में आया था।


