करोड़ों की ठगी करने वाले नाइजीरियन गिरोह को पुलिस ने दबोचा
थाना बीटा-2 पुलिस व साइबर सेल टीम ने अवकाश प्राप्त कर्नल से 1 करोड़ 81 लाख की ठगी करने व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के नकली पासपोर्ट, नकली विदेशी करेंसी के साथ तीन नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है

ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा-2 पुलिस व साइबर सेल टीम ने अवकाश प्राप्त कर्नल से 1 करोड़ 81 लाख की ठगी करने व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के नकली पासपोर्ट, नकली विदेशी करेंसी के साथ तीन नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में नकली डॉलर, पाउंड, नकली करेंसी तैयार करने के औजार, पासपोर्ट, एबाट फार्मास्यूटिकल कंपनी के फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना बीटा-2 प्रभारी अंजनी कुमार सिंह व साइबर सेल की टीम ने बीती रात्रि ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक अपकंट्री सोसाइटी से 3 नाईजीरियन नागरिकों इका उफेरेमवुक्वे, एडविन कॉलिन्स, ओकोलोई डैमियन को गिरफ्तार किया है इनके पास से फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय व अन्य व्यक्तियों के फर्जी पासपोर्ट के कलर प्रतियां, ढाई लाख रुपए के 3 हजार असली अमेरिकी डॉलर, 26 बंडल में करीब 13 लाख डॉलर नकली, 10550 के नकली पाउंड, कलर प्रिंटर, स्कैनर, दो डोंगल, ओटीजी कनेक्टर, दो नकली पासपोर्ट, लैपटॉप, पेनड्राइव एबार्ट फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के फर्जी दस्तावेज डॉलर के साइज के कटे हुए प्लेन पेपर में बची हुई कतरन, से मोबाइल फोन 11 सिम कार्ड, व एक कार बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर साइबर अपराधी हैं यह अपने साथियों के साथ मिलकर मेट्रोमोनियल साइट व डेटिंग एप्स के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और उनसे ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। इसके अलावा यह तीनों आरोपी नामचीन विदेशी फार्मास्यूटिकल कंपनी के प्रतिनिधि बनकर लोगों को जड़ी-बूटी सस्ते दामों में खरीद कर लाने तथा कम दामों में बेचने का प्रलोभन देकर ठगी करते हैं।
पकड़े गए नाइजीनियन के पास से असली 3 हजार अमेरिकी डॉलर(लगभग 2.5 लाख भारतीय रुपये), नकली 13 लाख अमेरिकी डॉलर(लगभग 10 करोड़ 76 लाख भारतीये रुपये) व 10,500 पाउंड(लगभग 10 लाख 61 हजार भारतीय रुपये) नकली कुल लगभग 10 करोड़ 90 लाख रुपये, अभिनेत्री ऐश्वर्य राय के नकली पासपोर्ट, 06 मोबाइल, 11 सिम, लैपटॉप, प्रिंटर, पैनड्राइव, 03 कार(सीजशुदा) व भारी मात्रा में अन्य अपराध कारित करने से संबंधित सामान बरामद किया गया है।
आर्मी के एक अवकाश प्राप्त कर्नल के शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाई कर इस गिरोह को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने कैंसर की दवा बनने वाले कोला नट की डील अरुणांचल प्रदेश के एक महिला के नाम से किया।
आरोपी आवाज बदल महिला बनकर अलग-अलग मेल आईडी से मेलकर झांसे मे ले लिया। इन शातिरों में से एक खरीदने के लिए और एक बेंचने के लिए कर्नल को झांसे में ले लिया। और कर्नल से 1 करोड़ 81 लाख रुपये की ठगी कर लिया। ये सभी भारत में व्यापार करने के लिए आए थे एक 2013 में आया और कुछ 2019 में भारत आए, इनके पास कोई वैध वीजा या पासपोर्ट नहीं मिला है।


