पुलिस ने शराब व गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार
जारचा कोतवाली पुलिस ने जांच के दौरान दो अलग अलग जगहों पर दो गांजा तस्करों व एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है

ग्रेटर नोएडा। जारचा कोतवाली पुलिस ने जांच के दौरान दो अलग अलग जगहों पर दो गांजा तस्करों व एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में पकड़े गए दो लोगों के पास से 50 पुड़िया गांजे की बरामद की तो इसके साथ ही एक शराब तस्कर के पास से हरियाणा से लाए गए 89 पव्वे बरामद किए है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को तस्करी व एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। जारचा कोतवाली पुलिस ने कस्बे में गांजे की पुड़िया बेचने वाले दो लोगों को गांजे की पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उनको मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग कस्बे में युवाओं को नशे की लत लगाने के लिए गांजे की पुड़िया बेच रहे हैं।
मुखबिर की सूचना के आधार पर सोनू उर्फ षेट्टी पुत्र टेकचंद व कृष्ण पुत्र सुरेश के पास से 50 पुड़िया बरामद कर गिरफ्तार किया। जारचा पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस ने जांच के दौरान ठकरी पुत्र चेतराम के पास से हरियाणा से तस्करी कर लाए जा रहे 89 पव्वे के साथ गिरतार किया है। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों को जेल भेज दिया है।
जारचा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शराब तस्कर व गांजा तस्कर के खिलाफ अभियान चलाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


