गैंगस्टर की धारा में फरार चल रहे इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीटा-दो कोतवाली पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह के एक इनामी को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था

ग्रेटर नोएडा। बीटा-दो कोतवाली पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह के एक इनामी को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
पुलिस ने इसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया है। गिरोह के सरगना समेत दो अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार चुकी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी साजिद खान निवासी ग्राम बीघापुर, जिला फरूखाबाद को शनिवार रात क्षेत्र के होंडा चैक के पास से गिरफ्तार किया गया।
पिछले कई माह से फरार चल रहा आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। गिरोह के लीडर अनुज कुमार व अनूप कुमार मूल निवासी नगला जयलाल जनपद फरूखबाद को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
गिरफ्तार आरोपी व उसके साथी रेकी कर बंद पड़े मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों के विरूद्ध चोरी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। गिरोह पर नकेल कसने के लिए वर्ष 2022 में गैंगस्टर का अभियोग पंजीकृत किया था। अभियुक्त साजिद खान तभी से फरार चल रहा था।


