छत्तीसगढ़ के सुकमा में पांच नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की कोंडागांव और सुकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की कोंडागांव और सुकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने आज बताया कि जगरगुंडा थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। ग्राम बंजेपल्ली के निकट जंगल में कुछ संदेही किस्म के लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर तीन नक्सलियों सोढ़ी गंगा डीएकेएमएस सदस्य, सोढ़ी हिड़मा मिलिशया सदस्य और कवासी भीमा को दबोच लिया गया।
इधर, कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि थाना बयानार से जिला बल, डीआरजी और सीएएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो नक्सली इलाके में देखेे गए हैं। इसके बाद पुलिस ने आदनार में घेराबंदी कर लैखन कोर्राम और भुरसू सलाम को दबोच लिया।
पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि ग्रामीणों में अपनी दहशत फैलाने के लिए उन्होंने गांव के रैजू कार्राम और सुदु कोर्राम की हत्या कर दी थी। इसके अलावा गांव के अन्य पांच लोगों के साथ मारपीट करते हुए उन्हें घायल कर दिया था।
गिरफ्तार सभी नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सड़क काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं।


