वाराणसी फ्लाईओवर हादसा मामले में आठ लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में प्लाईओवर हादसे के मामले में सेतुुु निगम के मख्य परियोजना प्रबंधक और सात अभियंताओं सहित आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में प्लाईओवर हादसे के मामले में सेतुुु निगम के मख्य परियोजना प्रबंधक और सात अभियंताओं सहित आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने शनिवार को संवादाताओं को बताया कि अपराध शाखा ने सेतु निगम के मुुुुख्य प्रबंधक गेंदालाल, तत्कालीन पूर्व मुख्य परियोजना प्रबंधक हरिश्चंद्र तिवारी, प्रबंधक कुलजस राय, सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह एवं रामसत्र सिंह यादव, अवर अभियंता लालचंद सिंह एवं राजेश पाल सिंह और ठेकेदार साहब हुसैन को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में और कुछ आरोपियों की तलाश की जा रही है। श्री कुलकर्णी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि गत 15 मई को वाराणसी(कैंट) रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर गया था जिसके मलबे मेें दबने से 18 लोगों की मृत्यु हो गयी थी और 20 से अधिक घायल हो गये थे। घटना के बाद सिगरा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 304/308/327/34 सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।


