पुलिस ने अवैध हथियारों की खेप के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले की भारौली पुलिस ने उत्तरप्रदेश के मैनपुरी से आई अवैध हथियारों की खेप के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले की भारौली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से आई अवैध हथियारों की खेप के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने आज यहां बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिले के भारौली थाना क्षेत्र के गोरम गांव में कछार के पास सिंध नदी के रास्ते हथियारों की खेप आ रही है। इसके बाद पुलिस बल को कल शाम मुखबिर के बताये स्थान पर चैकिंग के लिए लगाया गया।
इसी दौरान सिंध नदी पार करते में समय एक युवक को गिरफ्तार उसकी बोरी की तलाशी ली गई, जिसमें 315 बोर के 12 देशी बंदूके और 10 कारतूस बरामद हुये हैं। इन अवैध हथियारों को भारौली और आसपास के इलाकों में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। आरोपी आलोक भारद्वाज भारौली थाना क्षेत्र के बिरखडी गांव का निवासी है।
उन्होंने बताया कि आरोपी युवक लगभग दो साल से भारौली और आसपास के क्षेत्र में देशी बंदूकों और कारतूस की सप्लाई कर रहा था। आरोपी से उन लोगों की जानकारी एकत्र की जा रही है, जिन्हें उसने देशी बंदूके बेची हैं। आरोपी पर हथियारों की तस्करी का प्रकरण दर्ज किया गया है।


