अलवर मॉब लिंचिंग केस में पुलिस ने आज की तीसरी गिरफ्तारी
राजस्थान के अलवर में कल गो तस्करी के आरोप में हरियाणा के रकबर खान की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और आज पुलिस ने इस घटना में तीसरी गिरफ्तारी भी कर ली है

नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर में कल गो तस्करी के आरोप में हरियाणा के रकबर खान की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस लिंचिंग की घटना को लेकर राजस्थान सरकार पूरे एक्शन में है और आज इसी में आज पुलिस ने तीसरी गिरफ्तारी भी कर ली है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के नाम परमजीत, धर्मेंद्र यादव और रमेश शर्मा है।
आपको बता दें कि इस घटना से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने शव को लेकर नेशनल हाईवे जाम कर दिया था। परिजनों ने कहा था कि मामले के सभी छह आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव को नही दफनाया जाएगा।
हालांकि, राजस्थान सरकार और पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन माने और शव को सुपुर्द-ए-खाक करने को तैयार हुए हैं। वहीं राजस्तान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।
The incident of alleged lynching of a person transporting bovines in Alwar district is condemnable. Strictest possible action shall be taken against the perpetrators.
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 21, 2018


