पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, शराब बरामद
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है।

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात मध्यप्रदेश के बालाघाट क्षेत्र से बड़ी मात्रा मे शराब की खेप छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला के थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र मे शराब खपाने आने की सूचना पर पुलिस ने ग्राम अछोली के पास नाकेबंदी कर एक कार को पकडा। तलाशी में कार से 19 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने इस मामले में प्रशात साहू निवासी अछोली के अलावा शुभम् और डिलेश्वर रावटे निवासी डोंगरगढ़ को पकडा है।
पुलिस ने आरोपियों को अवैध शराब तस्करी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार न्यायालय पेश किया। वहीं चार अन्य आरोपी कमल वर्मा, तस्लीम खान, शिवेन्द्र वर्मा और संजय वर्मा, जो फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।


