पुलिस और जनता को समझ में नही आती योगी की भ्रमित भाषा : अखिलेश
योगी सदन में हों या फिर किसी मंच पर, उनकी एक ही भाषा होती है ठोंक दो, कभी पुलिस को समझ में नहीं आता किसे ठोंकना है और कभी जनता को समझ में नहीं आता है कि किसे ठोंकना है

लखनऊ। गाजीपुर में भीड़ के हमले में पुलिस कर्मी की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को इस घटना के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उनकी भाषा शैली ने पुलिस और जनता काे भ्रम में डाल रखा है जिसका दुष्परिणाम सबके सामने है। यादव ने यहां पार्टी मुख्यालय पर अायोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा “ गाजीपुर में पुलिस कांस्टेबल की हत्या दुखद है। इस घटना के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रमित करने वाली भाषा भी जिम्मेदार है। योगी सदन में हों या फिर किसी मंच पर, उनकी एक ही भाषा होती है ठोंक दो। कभी पुलिस को समझ में नहीं आता किसे ठोंकना है और कभी जनता को समझ में नहीं आता है कि किसे ठोंकना है। ”
उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था समेत हर मोर्चे पर विफल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंच पर अब वे लोग भी नहीं दिखते जिनकी मदद से केंद्र के साथ प्रदेश में सरकार बनी है। भाजपा ने हमेशा से ही सहयोगी दलों का इस्तेमाल करने के बाद उन्हे किनारे कर दिया है। अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ समेत अन्य सहयोगी दलों के साथ भाजपा का व्यवहार हमेशा सौतेला रहा है।
यादव ने कहा कि भाजपा देश में किसान, गरीब और युवाओं का हिमायती बनने का ढोंग करती है जबकि वास्तविकता है कि इस सरकार ने किसानों को भी धोखा दिया है। फसली ऋण माफी का वादा करने वाली सरकार के कार्यकाल में किसानों को नोटिस मिल रहे हैं। इसके साथ ही न तो किसान से आलू खरीदा गया और न ही धान खरीदा गया। किसान खेत की सुरक्षा के लिए रात भर जाग रहा है।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार का नौकरी देने का वादा भी खोखला साबित हो रहा है। रोजगार पाने की आशा में अभी तक हजार से अधिक शिक्षा मित्र आत्महत्या कर चुके हैं। योगी सरकार अभी तक एक यूनिट बिजली बनाने का फैसला तक नहीं कर सकी है। सरकार न तो सड़क बना पा रही है और न ही युवा को रोजगार दे पा रही है। सच तो यह है कि सरकार को भाजपा नहीं बल्कि आरएसएस चला रही है।
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ कागजों पर विकास की बात कर रही है। हमने तो 22 महीने में देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे बना दिया था, यह लोग पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण के नाम पर अभी तक सिर्फ घास हटा पाए हैं। भाजपा सबसे बड़ी धोखेबाज और झूठी सरकार है।


