एसआईटी प्रमुख को हटाने से पुलिस और राजनीतिक पार्टियां नाराज
त्रिपुरा सरकार ने उच्च न्यायालय द्वारा गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के मामलों की जांच के लिए गठित एसआईटी के प्रमुख के पद पर नियुक्त पुलिस महानिरीक्षक (खुफिया) के वी श्रीजेश को उनके पद से हटा दिया
अगलतला। त्रिपुरा सरकार ने उच्च न्यायालय द्वारा गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के मामलों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रमुख के पद पर नियुक्त पुलिस महानिरीक्षक (खुफिया) के वी श्रीजेश को उनके पद से हटा दिया।
मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने यह कार्रवाई सीबीआई की ओर से राज्य के समाज कल्याण, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण मंत्री बिजिता नाथ को नोटिस भेजने के बाद की।
श्रीजेश की जगह उनके कनिष्ठ उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) उत्तम मजूमदार को उच्च न्यायालय को सूचित किये बिना ही एसआईटी प्रमुख बनाया गया है जिसे लेकर पुलिस के साथ साथ राजनीतिक पार्टियों ने भी नाराजगी जतायी है।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने श्रीजेश को एसआईटी प्रमुख पद से उसी रात को हटा दिया जिस दिन श्रीमती बिजिता नाथ को सीबीआई का नोटिस मिला।
पुलिस ने बताया कि एनबीएफसी मामले की जांच सही तरीके से चल रही थी तथा इस मामले में कुछ कंपनियों की अचल सम्पति को जब्त करने के अलावा फर्जीवाड़े में शामिल कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था।
बताया जा रहा है कि श्री श्रीजेश को रोज वैल्ली के साथ एनबीएफसी मामले में मंत्रियों के साथ सत्ताधारी पार्टी के कुछ आला नेताओं के शामिल होने के सुराग मिले थे तथा राज्य सरकार को आशंका थी कि सीबीआई एसआईटी से कुछ जानकारियां प्राप्त कर सकती है।


