बिहार में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, 1 जवान की मौत
बिहार में समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के इन्द्रवारा केवल स्थान के निकट कल देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुयी मुठभेड़ में बीएमपी के जवान अनिल कुमार की मौत

समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के इन्द्रवारा केवल स्थान के निकट कल देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुयी मुठभेड़ में बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के जवान अनिल कुमार की मौत हो गई जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर कल देर रात पुलिस इन्द्रवारा केवल स्थान गांव मे अवैध शराब का कारोबार करने वालों को गिरफ्तार करने गयी थी।
पुलिस को देखते ही अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस घटना में बीएमपी हवलदार अनिल कुमार की मौत हो गयी जबकि जिले के सरायरंजन थाना प्रभारी मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये। मौके से एक कार बरामद किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं।
घायल पुलिसकर्मी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।


