पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, तीन बदमाश घायल
कासना कोतवाली क्षेत्र के गांव चूहड़पुर अंडरपास पर सोमवार दोपहर पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुआ

ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के गांव चूहड़पुर अंडरपास पर सोमवार दोपहर पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुआ। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों व पुलिस के बीच कई राउंड गोलियां चली। जिसमें गोली लगने से तीन बदमाश व एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद में पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घायल बदमाशों व पुलिस को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से पास से लूट का कॉपर, तीन तमंचे, एक कार और दो बाइक बरामद की है।
कार सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ सोमवार की दोपहर में हुई। कासना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कार सवार कुछ बदमाश दनकौर की ओर से आ रहे है। कासना पुलिस ने क्षेत्र में कई जगहों पर पुलिस जांच शुरू कर दी। चूहड़पुर अंडरपास पर एक दिल्ली का नंबर प्लेट लगी बैगनआर कार को रोकने की कोशिश की तो कार के पीछे से आ रही दो अपाचे बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदमाशों की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी फायर किया जिसके कारण तीन बदमाशों के गोली लग गई।
बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी रविन्द्र के हाथ में गोली लग गई। सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि कार में रखा हुआ कॉपर को इन सभी ने 15 अक्टूबर की रात को सेक्टर बीटा दो में स्थित एक मॉल में लूट के दौरान गार्ड को बंधक बनाकर आठ लाख का कॉपर लूट लिया था जिसका मामला पुलिस ने दर्ज किया था।
पुलिस ने बदमाशों की पहचान दिल्ली के संगम बिहार निवासी कुलदीप, नरेन्द्र, रविन्द्र, सुरजीत, जितेन्द्र और सुरेन्द्र को गिरफ्तार किया है जबकि इनका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। बदमाशों के पास से लूट का कॉपर, तीन तमंचे, एक कार और दो बाइक बरामद की है।
एसपी देहात सुनिति ने बताया कि मॉल में हुई लूट के दौरान बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर आठ लाख का कॉपर लूट लिया था जिसकी हम जांच मे लगे हुए थे। सूचना पर इन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों पुलिस अन्य वारदातों में संलिप्त होने के बारे में अपराधिक रिकार्ड की जानकारी कर रही है।
ठ्ठबदमाशों के पास से लाखों का माल बरामद, लूट की कॉपर हुई बरामद


