पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, इनामी बदमाश घायल
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में आज 50 हज़ार रुपये का इनामी बदमाश सुनील राम उर्फ सिपाही गोली लगने से घायल हो गया।

आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में आज 50 हज़ार रुपये का इनामी बदमाश सुनील राम उर्फ सिपाही गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने यहां बताया कि मुखबिर की सूचना पर तरवां क्षेत्र के पट्टी भिखारी गांव के पियारा रोड पर सुबह पुलिस चेकिंग कर रही थी।
इस दौरान मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हाे गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल बदमाश सुनील गाजीपुर जिले के बहरियाबाद क्षेत्र स्थित बधाव देईपुर का निवासी है। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने हालत गम्भीर देख उसे वाराणसी रेफर कर दिया।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश सुनील पर आज़मगढ़ और आस-पास के जिलों में 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
कुछ दिनों पहले उसने जहानागंज क्षेत्र के मुख्य कस्बा के एक मेडिकल स्टोर संचालक से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।


