पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 पुलिस कर्मी घायल
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक दरोगा, एक उपनिरीक्षक, एक सिपाही के के अलावा एक आरोपी बदमाश भी घायल हो गया।
घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पकड़े गए बदमाश का नाम हरेंद्र है और वह गाजियाबाद के मुरादनगर थाने के ग्राम मकरेडा निवासी है और उसके पास से लूट का सामान, पिस्टल 32 बोर, खोखे एवं कारतूस बरामद किया है। जबकि फरार बदमाश का नाम शिवा निवासी मुरादनगर बताया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे अपराध शाखा और पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश जनपद में किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से आने वाले है।
सूचना पर पुलिस ने थाना सिहानी गेट इलाके के हिंडन राजनगर रोड के किनारे जांच शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद बदमाशों और पुलिस का आमना सामना हो गया। बदमाशों ने पुलिस को देख गोली चला दी जिसमें एक गोली उपनिरीक्षक जितेंद्र बालियान के सिर पर लगी पी-कैप से टकराते हुए निकल गई। जबकि उपनिरीक्षक सौरव शुक्ला और सिपाही अरुण कुमार बदमाशों की गोली से घायल हो गए।
की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के नोएडा एवं गाजियाबाद के विभिन्न थानों में 29 अपराधिक मामले दर्ज हैं।


