महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस हुई सतर्क
जिला पुलिस द्वारा मंगलवार को महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल की शुरुआत की गई है

पलवल। जिला पुलिस द्वारा मंगलवार को महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल की शुरुआत की गई है। पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज ने एंटी ईव टीजिंग स्क्वायड़ 4 टीमों का गठन किया है।
इन चारों टीमों के इंचार्ज उप पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु लोहान होंगे, जिनके दिशा निर्देशन व नेतृत्व में टीम कार्रवाई करेंगी। इन टीमों में महिला पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में सख्त कदम उठाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है।
पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर पलवल पुलिस द्वारा ऑप्रेशन दुर्गा शुरु किया गया है। उप पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु को नोड़ल अफसर नियुक्त किया गया, जिनके नेतृत्व में एंटी ईव टीजिंग व ऑप्रेशन दुर्गा टीम कार्य करेगी। यह चार टीमें प्रतिदिन महिला कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों, बाजारों, बस स्टैंड, पार्कों व अन्य ईव टीजिंग के संभावित स्थानों पर गश्त करेगी तथा महिला-लड़कियों को छेड़ने वाले युवकों व आवारागर्दी करते घूम रहे युवकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। महिला-लड़कियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ को रोकने के लिए शहर के मुख्य महिला कॉलेजो, कन्या स्कूलों व अन्य ईव टीजिंग स्थानों पर महिला पुलिस तैनात की जाएगी।
इसके अलावा ईव टीजिंग को रोकने के लिए महिला-छात्राओं को जागरुक भी किया जाएगा। प्रतिदिन स्क्वायड़ कॉलेज-स्कूल का दौरा कर छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे अवगत कराएगा। इसके अलावा महिला हेल्पलाईन नंबर 1091 पर प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों पर गंभीरता के साथ कार्यवाही का जा रही है। शिकायत पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ-2 अलग से स्पेशल टीम गठित की गई है जो शाम के समय सड़को पर गश्त करेंगी।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व आवारागर्दी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। ऑपरेशन दुर्गा के अभियान में सहायक उपनिरीक्षक सुमित्रा देवी नई श्रद्धानंद पार्क और हरियाणा पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराधों के संबंध में जानकारी दी वह बिजनेस किया।
इंस्पेक्टर सुशीला देवी ने अपनी टीम के साथ हसनपुर के स्कूलों में मार्केट में छात्र-छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराध के संबंध में जानकारी दी तथा वहां पर घूम रहे मनचलों को हिदायत देकर छोड़ा।अधीक्षक सुलोचना गजराज ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि महिलाएं-लड़कियां के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं का खुलकर विरोध करें। तुरंत पुलिस को सूचना दें।
पलवल पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। आमजन छेड़छाड़ की घटनाओं व मनचले लड़कों के संबंध में जानकारी महिला पुलिस हैल्पलाईन नम्बर 1091 या 100 पर दे।


