अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस प्रशासन ने कसी कमर, चलाया अभियान
रंगों के पर्व होली पर शराब की मांग अचानक बढ़ जाती है। पीने के शौकीन लोग जमकर जाम छलकाते हैं। इस मौके पर अवैध शराब की तस्करी करने वालों की बल्ले- बल्ले हो जाती है

ग्रेटर नोएडा। रंगों के पर्व होली पर शराब की मांग अचानक बढ़ जाती है। पीने के शौकीन लोग जमकर जाम छलकाते हैं। इस मौके पर अवैध शराब की तस्करी करने वालों की बल्ले- बल्ले हो जाती है।
हरियाणा से बड़े पैमाने पर तस्करी होती है। रेट में अंदर इसकी सबसे बड़ी वजह है। इसको देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन अलर्ट हो गया है। अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीमों ने गहन सर्च अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही लोगों को अन्य राज्यों की शराब सेवन न करने का आह्वान किया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि देशी, विदेशी एवं बीयर की दुकानों का निरीक्षण कर ठेका संचालकों को नियमानुसार संचालन के निर्देश दिए जा रहे हैं। होली पर अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठित कर दी गई है।
हरियाणा व दिल्ली की सीमा से लगे उन रास्तों पर पैनी नजर रखी जा रही है,जहां से तस्करी की ज्यादा संभावना रहती है। टीमों को हमेशा अलर्ट रहने को कहा गया है। अभियान के तहत पुलिस द्वारा गठित संयुक्त टीम में पीसी दीक्षित आबकारी निरीक्षक द्वारा कासना कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 45 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह, राहुल सिंह, राज्य वस्तु एवं सेवा कर अधिकारी प्रदीप कुमार तथा बीटा-टू कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने परी चैक व यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाया गया।
अधिकारियों ने आम लोगों को हरियाणा एवं दिल्ली से आने वाली अवैध शराब का सेवन न करने का आह्वान किया। जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री को लेकर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा।
अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


