मध्यप्रदेश में पुलिस प्रशासन ने किया सोशल मीडिया पर सोच समझकर संदेश प्रचारित करने का आग्रह
मध्यप्रदेश के सिवनी में पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर आने वाले किसी भी तरह के संदेश को बिना सोचे समझे प्रचारित न करें

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी में पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर आने वाले किसी भी तरह के संदेश को बिना सोचे समझे प्रचारित न करें।
सिवनी जिला पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने नागरिकों से अपील में कहा है कि आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से तरह-तरह के संदेश लोगों को मिलते हैं। इन संदेशों को पढ़ने के बाद पहले गंभीरता से उस पर विचार करें, और यदि लगता है कि वह विस्तारित करने योग्य है तो ही उसे किसी अन्य को भेजें। अन्यथा उसे तत्काल अपने मोबाईल से हटा देवें।
उन्होंने कहा कि अनावश्यक और आधारहीन संदेशों से न केवल भ्रांति उत्पन्न होती है बल्कि कई बार शांति व्यवस्था के लिये भी ऐसे मैसेज चुनौती बन जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी संस्था व्यक्तिगत या सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजन करने के पूर्व नियमानुसार अनुमति ले ले, ताकि कानून व्यवस्था की दृष्टि से उसमें सहयोग किया जा सके। बिना अनुमति के किसी भी तरह के आयोजन न किये जायें।


