पुलिस ने गंगाजल लेकर अवैध शराब न बेचने की दिलाई शपथ
शराब का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त हानिकारक है

रबूपुरा। शराब का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त हानिकारक है। इसके सेवन से कितने ही लोगों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है तथा इसके प्रयोग से पारवारिक विवादों के साथ-साथ अपराध को भी बढ़ावा मिलता है। हमें इसके लिए जागरूक होकर शराबबंदी के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए।
उक्त बातें रविवार को गांव खेड़ा मौहम्दाबाद में आयोजित बैठक के दौरान रबूपुरा कोतवाली निरीक्षक राजवीर चौहान ने कहीं। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में होने वाली गैर प्रांत की अवैध षराब तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणों से पुलिस का सहयोग किए जाने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस शराब तस्करी रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।
अगर किसी को इसकी जानकारी होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। अपने मुनाफे के चक्कर में युवाओं का भविष्य व समाज में माहौल खराब करने वाले माफियाओं के प्रति पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इसका सेवन जहां हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है वहीं इसके साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है।
गांव देहात में अधिकांश वाद विवाद शराब की वजह से होते हैं। इसलिए सेवन से बचें और ग्रामीण स्वेच्छा से अपने गांव में शराब बंदी लागू करें। इस दौरान कुछ लोगों के हाथों में गंगाजल देकर भविष्य में शराब न बेचने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से आवहान किया कि गांव में एक समिति का गठन किया जाना चाहिए जोकि गांव के छोटे-मोटे विवादों से आसानी से सुलझाया जा सके। शराब बंदी के लिए पुलिस की मुहिम निरन्तर जारी है।
इसके लिए गांव-गांव ग्रामीणों के साथ बैठक कर इससे होने वाली क्षति के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उधर ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम की सरहाना की है। इस मौके पर ग्राम प्रधानपति संतोष सिंह, पूर्व प्रधान श्यौराजसिंह, हीरा भाटी, बीरेंद्र भाटी, विनोद, भिक्की, राजन, डालचन्द, दिनेश, नेपाल, वीरसिंह, भागमल, रमेश शर्मा, गोपाल आदि सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


