पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का लगाया आरोप : युवक को घर से ले जाने का वीडियो वायरल, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश
बीते गुरुवार पुलिस द्वारा किये गए 25 हजार के इनामी बदमाश एनकाउंटर मामले में नया मोड़ सामने आया है

रबूपुरा। बीते गुरुवार पुलिस द्वारा किये गए 25 हजार के इनामी बदमाश एनकाउंटर मामले में नया मोड़ सामने आया है। युवक के परिजनों ने फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया से सामने आए एक वीडियो के मुताबिक युवक को घर से उठाकर लाए जाने का दावा किया जा रहा है।
उधर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश को गोली लगने के बाद गिरफ्तार करने का प्रेस नोट जारी किया था लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला फंसता नजर आ रहा है और पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है। वहीं सूत्रों के मुताबिक जहां स्थानीय पुलिस मामले में चुप्पी साधे हुए है तो अधिकारी जांच कर कार्रवाई का दावा कर रहे हैं।
गौरतलब है 26 जनवरी को पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर करौली गांव के जंगल मे मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी शाहरुख को गिरफ्तार कर तमंचा, कारतूस व एक बाईक बरामद होने व एक साथी के फरार होने की जानकारी दी थी तथा उक्त के क्षेत्र अंतर्गत 31 मार्च 2022 को गांव मिर्जापुर निवासी गजेन्द्र के साथ हुई लूट में शामिल बताया गया। उधर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई और उसमें मुठभेड़ में गिरफ्तार युवक को घर से उठाकर ले जाने व मुठभेड़ के फर्जी होने का दावा किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक सही गलत तो बाद में पता लगेगा परन्तु फिलहाल मामले में फंसती नजर आ रही है
। मामला मीडिया में आने के बाद अधिकारियों द्वारा समूचे मामले की जांच करने की बात कही जा रही है। वहीं लोगों की मानें तो कोतवाली पुलिस पर पूर्व में भी फर्जी एनकाउंटर का आरोप लग चुका है।


