दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोएडा की एक कंपनी की एचआर प्रबंधक ने कंपनी मालिक पर शादी का झांसा देकर एक साल तक शारीरिक शोषण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

गाजियाबाद। नोएडा की एक कंपनी की एचआर प्रबंधक ने कंपनी मालिक पर शादी का झांसा देकर एक साल तक शारीरिक शोषण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पीड़ित युवती ने विजयनगर थाने में 23 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने आरोपी कंपनी के निदेशक प्रताप विहार निवासी विशेष को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि विजयनगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती बीटेक कर चुकी है। उसका आरोप था कि वह नोएडा की एक निजी कंपनी में एचआर प्रबंधक के पद पर कार्यरत थी। युवती का आरोप है कि उसे कंपनी के मालिक ने सितम्बर में बहला फुसलाकर अपने प्रताप विहार स्थित घर पर बुलाया और शादी का प्रस्ताव रखा।
इसके बाद वह उसका शारीरिक शोषण करने लगा। तब से वह लगातार शारीरिक शोषण करता आ रहा है। जब युवती ने उसपर शादी का दबाव बनाया तो उसने मारपीट की। युवती ने जब उसपर शादी का अधिक दबाव बनाया तो आरोप है कि आरोपी ने उसके चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी।
इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की और एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।


