पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी 8 साल बाद गिरफ्तार
पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को 8 साल बाद पुलिस गिरफ्तार कर पाया है...

जांजगीर। पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को 8 साल बाद पुलिस गिरफ्तार कर पाया है। यह मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है, जिसमें सक्ती नगर के वार्ड नंबर 18 में हुये चोरी के प्रकरण में आरोपी राम उर्फ रामकुमार पिता श्यामलाल मिरी उम्र 26 वर्ष निवासी स्टेशन पारा सक्ती को 14 सितम्बर 2009 में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था।
जिसका जेल वारंट जारी होने के बाद रात्रि में क्वाटर गार्ड में रखा गया था तथा सुबह जेल दाखिल करने के लिए जिला जेल जांजगीर ले जाया जा रहा था, तभी आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी में तैनात रहे दोनो आरक्षकों को निलंबित भी किया गया था, वहीं आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 224 का मामला कायम कर फरारी की चालान न्यायालय में पेश किया गया था।
उक्त घटना के पश्चात आरोपी के विरूद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था, किन्तु आरोपी घटना दिनांक से अब तक पुलिस पकड़ से बाहर रहा, जिसे आज मुखबीर की सूचना पर शराब भठ्ठी सक्ती के पास से गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।


