पोलियों दवा अबूझमाडिया के बच्चों को पिलाई गई
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के नक्सली प्रभावित क्षेत्र अबूझमाडिया के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का मिशन आज पूरा हुआ।

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के नक्सली प्रभावित क्षेत्र अबूझमाडिया के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का मिशन आज पूरा हुआ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आनंद राम गोटा ने बताया कि इस मिशन को तीन अलग-अलग जिलों की पोलियो बूथ टीमों ने पूरा किया।
यहां के एक केंद्र के दस बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने के लिए जहां पोलियो कर्मचारियों को 25 किलोमीटर का सफर पैदल तय कराना पडता है। वहीं दूरस्थ अंचलों में आने-जाने में कर्मचारियों को एक सप्ताह का समय लग जाता है।
गोटा ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो के कुल 410 केंद्र बनाये गए हैं और 19 हज़ार 363 बच्चे हैं। अबूझमाड के ओरछा ब्लाक में 196 केंद्र बनाये गए हैं और 5 हज़ार 840 बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलाई गयी है।
उन्होंने बताया कि पल्स पुलिस केंद्र लंका में 30 बच्चे, गोमे में 39 बच्चे और डूमा में 76 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गयी।
इसी तरह बेडमा पल्स पुलिस केंद्र में 19 बच्चों को दवा पिलाई गई है।


