पोलैंड लॉकडाउन में देगा ढील, लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध जारी
पोलैंड सरकार ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के प्रसार के मद्देनजर आज आर्थिक प्रतिबंधों पर ढील देने की घोषणा की है लेकिन अंतर्राषट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

वारसा । पोलैंड सरकार ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के प्रसार के मद्देनजर आज आर्थिक प्रतिबंधों पर ढील देने की घोषणा की है लेकिन अंतर्राषट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
कुछ व्यवसायिक प्रतिष्ठान जहां लोगों के संपर्क में आने की उम्मीद है उन्हें सोमवार को व्यापक तरीके से सैनिटाइज करने के बाद खोलने की अनुमति दी जाएगी।
सैनिटरी अधिकारियों के नियमों का पालन करते हुए हेयरड्रेसर और ब्यूटी सैलून आंशिक रूप से संचालित होंगे। इन नियमों में परिसर में लोगों की अधिकतम संख्या, लोगों की मुलाकात का कार्यक्रम तय करना और उस जगह को कीटाणुशोधन किये जाना शामिल हैं।
रेस्तरां, कैफे और बार के भीतर सीमित ग्राहकों के बैठने की अनुमति होगी। धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के लिए इस कदम को तीसरे चरण के रूप में योजनाबद्ध किया गया है।
जहां अर्थव्यवस्था को फिर से खोला जा रहा है वहीं पोलिश सरकार ने अपने यहां आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 23 मई तक प्रतिबंध लगा दिया है। केवल पोलैंड की हवाई अड्डों और लैंडिंग स्ट्रिप्स का उपयोग करने के लिए चार्टर उड़ानों, मालवाहक विमान और सरकारी विमानों को अनुमति दी गयी है।
पोलैंड में कोरोना के कुल 180 नये मामले सामने आने के बाद 17,062 लोग संक्रमित हो गये हैं जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 861 है।


