पीओके भारत का अभिन्न अंग : आजाद
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक के हालिया बयान के मद्देनजर राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी ने आज कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर, जम्मू कश्मीर का हिस्सा है

जम्मू। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के हालिया बयान के मद्देनजर राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर, जम्मू कश्मीर का हिस्सा है।
श्री आजाद ने यहां पत्रकारों से कहा, “मैं यह कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर, जम्मू कश्मीर का हिस्सा है।
जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।”
कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री ने राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों पर कहा कि जम्मू कश्मीर पर विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं की राय अलग-अलग है।
उन्होंने दक्षिण कश्मीर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकियों और मारपीट को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि देशभर में इस तरह की घटनाएं होना बेहद खतरनाक है।
श्री आजाद ने कहा, “मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं, ऐसी घटनाएं कहीं भी नहीं होनी चाहिए। इन दिनों पूरे देशभर में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्याएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। चाहे यह कश्मीर हो या फिर केरल।
”उन्होंने कहा, “देशभर में आतंकवादियों, अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की हत्याएं बेहद खतरनाक हैं और देश का माहौल बेहद खराब है।
”


