खाने में मिलाया जहर, पांच की मौत
पंजाब में कपूरथला शहर की लक्ष्मीनगर कालोनी में कल रात एक परिवार के सात बच्चों में से पांच की गरीबी से तंग आकर भोजन में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गयी
कपूरथला। पंजाब में कपूरथला शहर की लक्ष्मीनगर कालोनी में कल रात एक परिवार के सात बच्चों में से पांच की गरीबी से तंग आकर भोजन में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गयी ।
सिटी थाना एसएचआे जितेन्द्र पाल सिंह ने आज बताया कि यह परिवार गरीबी के दौर से गुजर रहा था तथा माता- पिता इनका लालन पालन करने की हालत में नहीं थे।
उन्होंने कहा कि बड़े बेटे अभिमन्यु ने अपने परिवार की इस हालत से दुखी होकर अपने छोटे बहन भाइयों को खाने में जहर दे दिया जिससे पांच की मौत हो गयी।
मृतकों की पहचान अभिमन्यु, अनु, अर्चना, अनुराग और आयुष्मान के रूप में की गई है। दो बच्चों की हालत खतरे से बाहर बनी हुई है।
अभिमन्यु के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने इस घटना के लिये गरीबी को जिम्मेदार बताया है। उसने लिखा है कि इसके लिये मेरे माता-पिता को पुलिस तंग न करे। उनको दुख से छुटकारा देने के लिये मैंने यह कदम उठाया।


