कवयित्रियों ने शानदार काव्य पाठ कर प्रेम व भाईचारे का दिया संदेश
अंतरराष्ट्रीय काव्य संस्था महिला काव्य मंच की उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा शहर की एडब्ल्यूएचओ सोसायटी में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। अंतरराष्ट्रीय काव्य संस्था महिला काव्य मंच की उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा शहर की एडब्ल्यूएचओ सोसायटी में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्था की उपाध्यक्ष शालू गुप्ता, विशिष्ट अतिथि वंदना खुराना व शारदा मिनोचा रहीं।
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अंजू जैन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। संस्था की अध्यक्ष नीतू सिंह राय की अध्यक्षता में हुए कवि सम्मेलन में कवयित्रियों ने अपनी शानदार रचनाएं प्रस्तुत कर माहौल में समा बांध दिया।
कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज को जागरूक करने का काम किया। नोएडा इकाई की अध्यक्ष डालिया मुखर्जी ने बताया कि इस खास मौके पर सरवोत्तम इकाई की घोषणा करते हुए गाजियाबाद इकाई को 2019, नोएडा इकाई को 2020 और मेरठ इकाई को 2021 का अवार्ड दिया गया।
इस अवसर पर अंजू जैन, रोली मल्होत्रा, निवेदिता दिनकर, प्रतिभा त्रिपाठी, गौतमबुद्धनगर इकाई अध्यक्ष मोहिनी चतुर्वेदी आदि मौजूद रही।


