पीएनबी घोटाला: शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
भाजपा के सासंद शत्रुध्न सिन्हा ने पंजाब नेशनल बैंक में हुए हजारों करोड़ रुपये के घोटाले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनसे इस मामले में स्पष्टीकरण की मांग की है।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सासंद शत्रुघ्न सिन्हा ने पंजाब नेशनल बैंक में हुए हजारों करोड़ रुपये के घोटाले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनसे इस मामले में स्पष्टीकरण की मांग की है।
सिन्हा ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी के चौकीदार वाले बयान की याद दिलाते हुए कहा 'एक राष्ट्रीय बैंक में अप्रत्याशित घोटाला और सरकार में सर्वोच्च पद पर बैठे लोगों में स्पष्ट रूप से जिम्मेदारी की कमी। बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह। न ही चौकीदार ए वतन न ही वित्त मंत्रालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया या स्पष्टीकरण आया है।'
A Nationalized Bank scam of unparalleled magnitude...and a conspicuous lack of response from the top people of Govt! "Bade miyaan to bade miyaan, chote miyaan subhan-allah". Neither the Chowkidaaar-e-watan nor even the Ministry of Finance has provided any response or explanation.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) 19 फ़रवरी 2018
सिन्हा ने कहा 'माननीय सर, जब आपने कहा था कि कांग्रेस को 60 साल दिये, आप मुझे 60 महीने दे दो। लोगों को चौकीदार उस घोषणा का मतलब तब समझ नहीं आया था। हम लोग अब उस सांकेतिक संदेश को समझ रहे हैं। बल्ले बल्ले! जियो! पीएनबी जिंदाबाद। जय हिंद!'
Dear Sir. it seems no one had understood what the Chowkidaar-e-watan had meant when he announced that "you gave Congress 60 years, give us only 60 months". Now the symbolic meaning of the cryptic message is being understood by all of us. Balle Balle! Jio! Long live PNB.Jai Hind!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) 19 फ़रवरी 2018
उन्होंने कहा कि भारत एक मात्र देश है जहां सर्वोच्च पद पर बैठे लोग समुचित स्पष्टीकरण के साथ सामने नहीं आते हैं लेकिन इसे राष्ट्र जानना चाहता है। अगर लोगों के लिए मायने नहीं रखता है तब भी। यहां तक कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड को भी सख्त साक्षात्कार देना पड़ा। लेकिन यहां साक्षात्कार सिर्फ सरकारी दरबारियों को मिलता है।
उन्होंने इससे पहले भी एक अन्य ट्वीट में लिखा था, 'हे प्रधान सेवक, हे प्रधान रक्षक, चौकीदार-ए-वतन, सभी धोखेबाज दिनदहाड़े फ्राड कर विदेश भाग गए, क्या हम नेहरू को ब्लेम कर सकते हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एयरलाइंस को लाइसेंस दिया?' सिन्हा ने कहा 'बड़ा चौकीदार सो गया, छोटा दमदार खो गया, और हम सब देखते रह गए।'


