PNB स्कैम: भगोड़े मेहुल चोकसी को लगा बड़ा झटका, जमानत अर्जी खारिज
डोमिनिका की जेल में बंद भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की मुसिबतें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं

नई दिल्ली। डोमिनिका की जेल में बंद भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की मुसिबतें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं, जहां एक ओर मंहुल को भारत लाने की पूरी तौयारी हो चुकी है तो वहीं आज गुरुवार को डोमिनिका की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी।
जी हां भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के देश में अवैध प्रवेश के मामले में उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है। बता दें कि बीते दिनों मेहुल चोकसी एंटीगुआ से लापता होकर डोमिनिका में पकड़ा गया था।
क्या है मामला---
दरअसल मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित है। घोटाले की पोल खुलने के बाद से ही मेहुल चौकसी भारत से भाग गया है और एक-एक दंश में अपना डेरा डाल रहा है।
उसके वकील ने आरोप लगाया कि उनके मुवक्किल को एंटीगुआ के जॉली हार्बर से अगवा किया गया और उसे करीब 100 नॉटिकल मील दूर एक नौका से डोमिनिका ले जाया गया। फिलहाल वो डोमिनिका में है और उसे भारत ले आने की तैयारी हो रही है।


