Top
Begin typing your search above and press return to search.

पीएनबी का मॉल पर हुआ कब्जा

तहसील कार्यालय में आज सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद '36 सिटी मॉल' का कब्जा पंजाब नेशनल बैंक को सौंप दिया गया

पीएनबी का मॉल पर हुआ कब्जा
X

बिलासपुर। तहसील कार्यालय में आज सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद '36 सिटी मॉल' का कब्जा पंजाब नेशनल बैंक को सौंप दिया गया। इस दौरान बैंक अधिकारियों ने मॉल के व्यवसायियों को पूर्ववत व्यवसाय करते रहने को कहा साथ ही उन्हें नियमित रूप से दुकानों का किराया बैंक में जमा करने की हिदायत दी। कब्जा पीएनबी को सौंपा गया।

जिसमें एसडीएम-आलोक पाण्डेय, तहसीलदार देवा सिंह उइके और पीएनबी की ओर से ललित अग्रवाल पी.राव और विरल दास मौजूद रहे। कब्जा सौंपने के साथ ही इस बात पर सहमति बनी है कि अब माल का कब्जा पीएनबी के पास होगा। पीएनबी के वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल ने कहा कि आज सिटी मॉल के कब्जा दिलाने में जिला प्रशासन का सहयोग रहा। किसी दुकान में तालाबंदी नहीं की जाएगी और न ही हॉटल मेरीयाड को बंद करने की कार्रवाई होगी।

अग्रवाल ने कहा कि यदि 36 मॉल के दुकानदार किराया नियमितरूप से बैंक मेें जमा करें तो लोन की राशि जमा होती रहेगी। दुकानदारों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। हमारा उद्देश्य बैंक में लोन की राशि जमा करना है। किसी को परेशान करना नहीं। आज 36 मॉल में काफी गहमागहमी थी।

तहसील दफ्तर में पूरी हुई कागजी कार्रवाई

तहसीलदार की ओर से जारी आदेश में हाईकोर्ट के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा गया था कि मौजा मंगला प.ह.नं. 21/35 स्थित संपत्ति/ भूमि खसरा नंबर 1002/1 और 1007/2 कुल रकबा 1.512 हेक्टेयर भूमि मेसर्स सिटी माल विकास प्रा.लि.वगैरह से सरफएसी एक्ट के तहत सिटी माल का भौतिक कब्जा पंजाब नेशनल बैंक को दिया जाएगा। पंजाब नेशनल बैंक को 7 सितम्बर को समय पर मौजूद रहने कहा गया था। लेकिन 7 सितंबर को माल का कब्जा पीएनबी को नहीं सौपा जा सका था। इस दिन प्रशासन ने पटवारी के जरिए पीएनबी को एक मेमो थमा दिया था लेकिन शनिवार को बंद कमरे हुई बातचीत के बाद माल का कब्जा पीएनबी को सौप दिया गया।

होटल में तालाबंदी पर अड़े बैंक अधिकारी

36 सिटी माल का कब्जा पीएनबी को दिए जाने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है और अब पीएनबी के अफसर इस बात पर अड़ गए हैं कि 36 माल परिसर में स्थित होटल मेरियट में ताला लगाया जाएगा। जबकि कब्जा दिलाते समय प्रशासन के अफसरों का कहना था कि ताले बंदी की बात नहीं हुई है और पीएनबी के जनप्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया है कि माल होटल का काम उसी तरह चलता रहेगा जिस तरह से अब तक चलता रहा है। शनिवार को पीएनबी को 36 माल का कब्जा दिलाने आए एसडीएम आलोक पाण्डेय ने सभी के सामने बात की और पत्रकारों के सवालों के भी जवाब दिए। उनका कहना था कि प्रशासन ने इस मामले में कोर्ट प्रशासन की भूमिका पूरी हो गई है और अब पीएनबी व माल प्रबंधक आपसी सहमति से आगे इसे चलाएंगे।

थोड़ी देर बाद ही पीएनबी के अफसरों ने गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए यू टर्न ले लिया और होटल मेरियट पर ताला लगाने की बात शुरू हो गई वहां मौजूद तहसीलदार देवी सिंह उइके से जब पत्रकारों ने कहा कि क्या होटल में तालाबंदी के लिए कहा गया है तो उनका जवाब था कि यह पीएनबी और होटल मेरियट के प्रबंधक के बीच की आपस की बात है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it